चुपके से आई है किरणों के सहारे ,
यह प्यारी सी मुस्कान जो खोयी थी किनारे ,
चलते चलते जम तुम चले कहीं और ,
ले गए थे तुम्हारे साथ हमारे हंसने की डोर .
कई दिनों बाद आज सूरज है निकला ,
बादलों के पीछे से उजाला है चमका ,
हलकी सी मुस्कान इन होठों पर आई है,
जब कई दिनों बाद इस दिल को तुम्हारी याद आई है .
कहीं से आज एक मस्त झोंखा चला है ,
उड़ा के मेरा आँचल हवा में वोह बहका है,
साथ अपने उसने तुम्हारी खुशबु लायी,
आज कई दिनों बाद होंठों पर हंसी आई है
Reblogged this on soumyav and commented:
suppressed smile!
Wow yaar ! Awesome.
” bhir me baithe jab mai tumhari kavita padh rha tha, chupke se ayi ye muskaan ”
my heart was fill with joy when i was reading your beautiful poem. Heart filled with happiness. Keep posting.
Thank you Rahul! thts encouraging! 🙂
I like your blog !!!!!!!!!
HI ! Jean! This is my HIndi blog! the other one is in English! http://soumyav.wordpress.com