Iam grateful to Priyank who nominated my blogs for the Liebster award!
इस ख़ुशी के अवसर पर मै प्रियंक का धन्यवाद करना चाहूंगी एवम कई अन्य साथियों को इसके लिए नामांकित करना चाहूंगी!
इस अवार्ड के कुछ नियम है
1.11 लोगों को नामांकित करें
2. अपने बारे में 11 बातें बताएं
3.अपने साथी को धयवाद करें
अपने बारे में यह कहना चाहती हूँ!
1.मुझे संगीत से बहुत लगाव है
2.मै व्यवार से मिलनसार हूँ।
3.भक्ति मेरे मेरे कण कण में हैं।
4.मैंने हिंदी में कविता लिखना अभी शुरू किया है
5.मुझे लिखने के अलावा पढने एवम खाना बनाने का हैं
6.जीवन के छोटे बड़े अनुभवों से ही मुझे लिखने की प्रेरणा मिली
7. मुझे वर्ड गेम्स बहुत पसंद हैं
8. 2004 तक मेंने कंप्यूटर कभी नहीं चलाया था
9.2007 में मैंने AUTOCAD भी सिख लिया
10. यह ब्लॉग एक जरिया है ,अपनी भाषा से जुड़े रहना का।
11. आजतक बोलचाल की बातों के लिए में ज्यादातर हिंदी का ही इस्तेमाल करती हूँ
मेरे द्वारा इन लोगों को इस अवार्ड का हक़दार घोषित किया जाता है!
- Indira http://amaltaas.wordpress.com/
- Neeraj http://nekneeraj.wordprescoms./
- Prateek http://pratpor.wordpress.com/
- Suraiya http://drsuraiyanasim.wordpress.com/
- Rishabh http://fadingmeta.wordpress.com/
- Tapish http://lifeof24hours.wordpress.com/
- Shilpi http://thoughtsummary.wordpress.com/
- snehal http://entangledinparadox.wordpress.com/
- Jaan pehchaan http://andekhaanjaana.wordpress.com/
- archana http://ravenousforlife.wordpresscom
- asifa http://asifazunaidha.wordpress.com/
प्रथम पुरुस्कार के लिए हार्दिक शुभकामनायें, हम आपके हिंदी प्रेम को देख कर अभिभूत हुए ! 🙂
arey waah! ekdum shudh bhaasha mein uttar! Thank you Neeraj!
Isn’t it an amazing language that we have? Just so pure!!
yes very tru!
ekdum unmukt! 🙂
मुझे अपनी भावनाओ को कुछ चंद शब्दों में अभिव्यक्त करना बड़ा मुश्किल होगा, पर कभी सोचा ना था कि हिंदी अभी भी कुछ लोगो को इतनी प्यारी होगी और यूँ कहे की हिंदी हमारे जज्बातों को बयान करने का सबसे उत्तम जरिया है जो हम हिंदुस्तानी चाहे कितनी भी अंग्रेजी सीख ले, लिख दे, पर भावनाओ को बयान केवल हिंदी में ही करेंगे, भला अंग्रेजी भाषा में वो बात कहाँ, काफी कोल्ड लैंग्वेज है ना।
बहरहाल मुझे यह अवार्ड देने के लिए तहे दिल से अनेको अनेक धन्यवाद, इस आशा के साथ की मेरी रचनाये आपको आगे भी अच्छी लगती रहें मेरा प्रयास जारी रहेगा। धन्यवाद।
शिल्पी ! हाँ ,हमारी अपनी भाषा का एक अलग अंदाज़ है, जिसमे भाव अपने आप शब्दों में उत्पन्न हो जाते है … इसकी मधुरता के कारण ही आज भी हम इससे जुड़े हुए
बहुत बहुत शुक्रिया जो मुझे इस अवार्ड के लायक समझा
प्रतीक! तुम्हारे शब्दों में जो सरलता है,जो सहज पन है,उसमे एक सादगी एवं मिठास है।
ये तो बस देखने का नज़रिया है | कभी किसी को मेरे शब्दों में आइना नज़र आता है तो कभी किसी को बेरंग से लगते हैं | आपने उन्हें सराहा मेरे लिए इतना ही काफी है | शुक्रिया
Hi Somya, congratulation. Thanks for nominating me. I’m grateful. My hindi blog’s link- http://seepiya.wordpress.com/
Welcome here Indiraji! I shall be going through it soon!
शुक्रिया!और बधाई!
हिन्दी वास्तव में एक सुंदर भाषा है, खुद को चारों ओर एक चमक पैदा करता है. लेकिन फिर भी यह हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है …
बस इतना चाहते हैं .. फिर भी, कांग्रट्स!!! 😀
Dhanyavaad 🙂