मुद्दत से अक्सर राह देखती है आँखें
उस सुनहरे भविष्य पर
जब इस धरती के फूल खिलेंगे
चारो ओर अम्बर पर। ।
जब ना होगा कोई भ्रष्टाचार
ना कोई किसी का गला काट
ना रास्तों पर चलने को
डरेंगी बहनें हज़ार।
जब हर एक कोने से गूंजेगी
एक वाणी ,एक ही आवाज़
ना भेद करेंगे लोग यहाँ के
रंग ,जाती व धर्म का घिनौना व्यापार।
ऐसे सुन्दर सजग स्वप्न में
मैं जियूं हज़ारों साल
हर एक जन्म यही हो मेरा
इस धरती पर जहाँ होगा
एक राज्य का स्वर्णिम काल!
What a gem of thoughts. Wish that all may fructify.
Thanks a lot. We all wish for the same.
Thanks and regards.
:))