The trailer of “Suroor”

The trailer of ” Suroor of the soul”.

Diary of a mind

Here is a link to the official trailer to the book “Suroor of the Soul” which was recently launched in India.

It is available on Amazon. at present . It shall soon be available on various bookstores across India.

 

Visit the website of “Suroor” for more details: http://surooroftheosul.weebly.com

View original post

चल मेरे चितचोर!

देखते हैं ख्वाब हम खुली आँखों से
यहाँ से दूर , उस आसमान के परे।
जहां ना छु पाये इस दुनिया की बातें
ना पहुंचे किसी कि आवाज़ कभी।

चल उड़े उस ओर ,
जहां ना हो कोई अन्धकार ना सवेरा
हर एक क्षण हो एक जैसा
मुझमे तुम,और तुझमे मुझे
बसाये हो जैसा।

रेगिस्तान की सुनहरी रेत
हिमालय की सर्द हवाएं
पहाड़ियों कि हरियाली
समुद्र की अनगिनत लहरें
सभी को ले चले
उस सुनहरी दुनिया कि ओर
जहां हम ओर तुम बनाये
एक नया जहां
बादलों के बीच ,
चल मेरे चितचोर !