1st award for this blog!

Iam grateful to Priyank who nominated my blogs for the Liebster award!

libster-blog-award

इस ख़ुशी के अवसर पर मै प्रियंक का धन्यवाद करना चाहूंगी एवम कई अन्य साथियों को इसके लिए नामांकित करना चाहूंगी!
इस अवार्ड के कुछ नियम है
1.11 लोगों को नामांकित करें
2. अपने बारे में 11 बातें बताएं
3.अपने साथी को धयवाद करें

अपने बारे में यह कहना चाहती हूँ!
1.मुझे संगीत से बहुत लगाव है
2.मै व्यवार से मिलनसार हूँ।
3.भक्ति मेरे मेरे कण कण में हैं।
4.मैंने हिंदी में कविता लिखना अभी शुरू किया है
5.मुझे लिखने के अलावा पढने एवम खाना बनाने का  हैं
6.जीवन के छोटे बड़े अनुभवों से ही मुझे लिखने की प्रेरणा मिली
7. मुझे वर्ड गेम्स बहुत पसंद हैं
8. 2004 तक मेंने  कंप्यूटर कभी  नहीं चलाया  था
9.2007 में मैंने AUTOCAD भी सिख लिया
10. यह ब्लॉग एक जरिया है ,अपनी भाषा से जुड़े रहना का।
11. आजतक बोलचाल की बातों के लिए में ज्यादातर  हिंदी का ही इस्तेमाल करती हूँ

मेरे द्वारा इन लोगों को इस अवार्ड का हक़दार घोषित किया जाता है!