रंग

Butterfly – Colours.

 

 

 

इन रंगों के लुभावने जाल में ,
फँस ना जाऊं  कहीं,
आई हूँ कहीं से बस
बैठने दो घडी,
पंख मेरे भी है रंग बिरंगे
पर इन फूलों की तरह हसीन वो  नहीं !

 

via रंग.

यूँ ही !

बस कह दिया तुमने… न देखना कभी ,
गर जाओं भी  तुम मेरे  सामने से कहीं ,
इस गली में न तुम आना कभी,
जब तक है मेरी यहाँ बंदगी।

अब क्या करे ये मन जो ना समझे कभी ,
बंद आँखों से जिसने देख ली दुनिया तेरी,
आवाज़ भी जिसने सुन ली दिल की ,
पर होंठ सिल गए है ,क्यूँ की तुम ना चाहो अभी  ….
की कोई लब्ज़ निकल जाए यूँ ही कभी …
और पलट कर देखना पड़े तुम्हे मुझे फिर कभी!

images

 

 

 

 

 

(PHOTOCREDIT:wallsonline.net)

 

 

 

Awards for the wings too!

शब्दों में बयां ना कर सकूँ,
में अपनी ख़ुशी,
तहे दिल से धन्यवाद
आप सभी का …
जिन्होंने जताया प्यार कभी !
Many thanks to Rachna  http://writingisthesupremesolace.wordpress.com  and Shilpi http://thoughtsummary.wordpress.com/  who nominated me for the “MOST INSPIRING BLOGGER AWARD ” .
Both of them are wonderful persons and have a warm personality.Their writings reflect the depth and faith they have for the divine and for others. I came across these two wonderful people few weeks ago and now I feel as if they are known to me since years.
For Rachna ,I can say she is a very matured writer who has the clarity of thoughts even when she is writing about anything.
image8
RULES FOR THE AWARD ARE:

1. Create a post and reveal 7 things about yourself.

2. Post the blog award on your site, indicate who nominated you.

3. Present the award to up to 15 bloggers that inspire you and include links to their blogs in your post.

FEW THINGS ABOUT MYSELF:

  1. Iam simple,warm,friendly,cheerful,sensitive .
  2. I believe in every ray of hope that shines .
  3. If  recorded ,my  experiences life can fill volumes of autobiographical pages.
  4. I am devotional in nature.
  5. Music and arts are my soothing pastimes.
  6. I love to read but hardly get anytime to do so.
  7. I hate lies and hypocrisy the most. I feel pity for  people who pose as something and have anything else inside their heart.
The blogs which I would like to nominate for the award are:
Special mention for Trisha,Subhabrata ,Allwin,Debaroon.
Visit their blogs to see an altogether different and true perspective of  young Indians!

रोशनी


देखी है एक चंद्रनयन सी ,अम्बर के तारों में खेलती,
चमचमाती हुई जग मग रोशनी कोई स्वर्ग भूमि की,
बिखरे अपने उजाले से वो, दुधिया रंग के सपने जो,
मुट्ठी भर आसमान से बंद कर ली, मैंने कुछ किरणें वो।

हाथों में लिए चांदनी को,
जो मेरा मन रहा मचल,
देखने को तड़प जाऊ उसकी
सुन्दर छवि को।
जब रहा न गया मुझसे यूँ
इंतज़ार न कर सके ये नयन ,
तब खोल दी मैंने मुट्ठी हाथ की,
पाने उसकी एक झलक को।

खुलते ही मेरी हथेली ,
फुर्र   हो गयी वो ,
लगा के पंख चमकीले ,
उड़ गयी अम्बर की ओर ,
छोड़ के खाली हाथ,
लिख गयी
मेरी तकदीर में ,
चंद  लकीरे वो।

(PHOTOCREDIT:stanislavpetara.net)

images

उद्धरण

स्याही

कुछ अल्फाज़ दिल की स्याही से लिखे गए,
कुछ अपने साथ फूलों की खुशबु समा लिए,,
बिखरते वक़्त ने दिखाए इनके चेहरे,
कई रंगों में अपनी कहानी सूना गए!

गुज़रते समय के पन्नो
की एक किताब दिखाई दी,
कुछ पन्ने फटे,पुराने से,
कुछ नए करारे नज़र आये,
लब्ज़ उनमे  भी अपनी कहानी दोहरा गए,
दिल की स्याही के कई  रंग छलका गए।

इस स्याही   की दवात न जाने कितनी है गहरी,
लिखे हज़ारों शब्द ,
लेकिन न  होती फीकी,
दिखाती है अपना सुरूर ,
सुर्ख लाल सा
मखमली  है इसका रूप,
बेनजीर सा !

ज़िन्दगी के कागज़ के दिल पर
यह अपनी कहानी लिखती
रंग बिरंगे रंगों से उसे सजाती ,
बहती हुई कलम से
उभरे वो पन्नो पर,
जैसे बादलों से निकला हो चाँद ज़मीन पर!